बाइक राइडिंग बहुत से लोगों को पसंद है, लेकिन इस पर कार वाली बहुत सी सुविधाएं नहीं मिलती. खासकर बारिश और धूप से बचाव.
एक ऐसा प्रोडक्ट Shark Tank के सीजन 2 आया, जो बाइक की इस समस्या को दूर कर सकता है. Canopy के बारे में आपने पहले भी सुना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramइस कैनोपी की मदद से आप बाइक पर बारिश, धूप और पॉल्यूशन से बच सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें एडिशनल एक्सेसरीज का भी ऑप्शन है.
Pic Credit: urf7i/instagramशार्क टैंक में इस प्रोडक्ट में इन्वेस्टमेंट पीयूष बंसल ने किया है. बाकि शार्क्स को ये प्रोडक्ट कुछ खास पसंद नहीं आया.
Pic Credit: urf7i/instagramआप इस प्रोडक्ट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Sepal.in से फिलहाल 8,499 रुपये में खरीद सकेंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके साथ आपको कैनोपी, विंडशिल्ड और बेस एडजस्टमेंट का ऑप्शन मिलता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसे आप अपने बाइक पर सेट कर सकते हैं और जरूरत ना होने पर आसानी से रिमूव भी कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramSepal Canopy के साथ आपको फोन होल्डर भी मिलता है, जो नेविगेशन में आपकी मदद करेगा.
Pic Credit: urf7i/instagramShark Tank में Sepal के फाउंडर्स को 50 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट 2 परसेंट इक्विटी के लिए मिला है.
Pic Credit: urf7i/instagram