20 Aug 2024
मुंबई से सेक्सटॉर्शन का एक नया केस सामने आया है, जहां पुलिस वाले के बेटे और बैंक कर्मचारी को एक कॉल आया. इसके बाद उसको एक डराया-धमकाया और उसको बदनाम करने की धमकी दी.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट में बताया है कि विक्टिम ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है और पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी शेयर की. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
विक्टिम युवक को 15 अगस्त के दिन इंस्टाग्राम पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई.
इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर शेयर हो गए. इसके बाद दोनों ने WhatsApp पर चैटिंग शुरू की. फिर महिला की इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर वीडियो कॉल आई.
Credit: AI Iamge
विक्टिम ने उस कॉल को उठाया. इसके बाद उसने देखा कि सामने वाली महिला ने कपड़े नहीं पहने हैं, उसने विक्टिम को भी अपने कपड़े उतारने को कहा. इसके बाद महिला ने उस वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया.
Credit: AI Iamge
इसके बाद महिला ने विक्टिम को कॉल किया और उसे बताया कि उसके पास वो वीडियो मौजूद है, जिसे वह सोशल मीडिया पर शेयर कर देगी. इसके बाद उसको बदनाम करने की बात कही.
Credit: AI Iamge
इसके बाद विक्टिम से कुछ रुपये मांगे. इसके बाद विक्टिम ने शर्मिंदगी से बचने के लिए 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. विक्टिम युवक को लगा मामला खत्म हो गया है.
Credit: AI Iamge
इसके बाद महिला ने दोबारा रुपये मांगे. ऐसे में उसने टोटल पांच ट्रांजैक्शन में करीब 2.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी महिला ने ठगी को नहीं रोका.
Credit: AI Iamge
इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.
Credit: AI Iamge