बुजुर्ग को टू-व्हीलर बुक करना पड़ा महंगा, साइबर ठगी के हुए शिकार, ना करें ये गलती

14 Jan 2024

साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरह के पैंतरे अपना रहे हैं. एक ऐसे ही साइबर ठगी का शिकार महाराष्ट्र के एक बुजुर्ग हो गए.

साइबर ठगी का नया मामला 

दरअसल, इस साइबर ठगी में बुजुर्ग ने खुद एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

बुजुर्ग को बनाया शिकार 

पुणे के रहने वाले बुजुर्ग ने सोमवार  को पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनके साथ 36 हजार रुपये का फ्रॉड हुआ. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

विक्टिम ने बताया कि 4 दिसंबर 2023 को उनकी सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे मदद मांगी. वॉचमैन ने उनसे एक टू व्हीलर दिलवाने की रिक्वेस्ट की. 

सिक्योरिटी गार्ड ने मांगी मदद  

वॉचमैन ने बुजुर्ग को सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन दिखाया. इस विज्ञापन में टू-व्हीलर 19 हजार रुपये में मिल रहा है, जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करनी थी. 

सोशल मीडिया पर दिखा विज्ञापन

विक्टिम ने बताया कि वॉचमैन की मदद करने के विक्टिम को ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा. इससे वह सस्ती बाइक खरीदना चाहते थे.

ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा 

विक्टिम ने बताया कि उन्होंने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल किया. इसके बाद एक व्यक्ति ने कॉल उठाया और UPI से पेमेंट करने को कहा.

UPI से मांगी पेमेंट 

इसके बाद साइबर ठग ने कई बहाने बनाए और कहा कि उसको रुपये नहीं मिले हैं. इसके बाद विक्टिम ने दोबारा पेमेंट कर दी. 

दो बार कर दी पेमेंट 

विक्टिम को इस साइबर फ्रॉड की जानकारी तब मिली, जब पेमेंट करने के एक महीने बाद भी वॉचमैन को टू-व्हीलर डिलिवर नहीं हुआ. 

साइबर फ्रॉड का कब चला पता?

इसके बाद विक्टिम ने पुलिस से संपर्क किया और इस मामले की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज की. 

पुलिस को दी जानकारी