WhatsApp पर एक गलती, बुजुर्ग ने गंवा दिए 30 लाख, भूलकर भी ना करें ये काम

26 June 2024

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. टीनएज से लेकर कई बुजुर्ग तक, इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही केस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक बुजुर्ग ने 30 लाख गंवा दिए. 

पॉपुलर है WhatsApp

Credit: AI Image 

साइबर ठगी के कई के सामने आ रहे हैं. अब एक नया केस सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग  ने WhatsApp पर एक मैसेज पर भरोसा किया. आखिर में उसने 30 लाख गंवा दिए.

साइबर ठगी का केस 

Credit: AI Image 

पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, इस साइबर ठगी की शुरुआत इस साल के फरवरी से हुई. विक्टिम को अचानक एक WhatsApp ग्रुप से जोड़ लिया.

WhatsApp ग्रुप से जोड़ा

Credit: AI Image 

उस ग्रुप का नाम A514 (Evercore stock promotion group) था. इस ग्रुप के चार एडमिन थे, जिनमें से एक ने खुद को एक जानी-मानी सिक्योरिटी कंपनी का प्रेसिडेंट बताया.

ऐसे हुई ठगी की शुरुआत

Credit: AI Image 

इसके बाद उन्होंने बताया कि कंपनी एक बड़े कंपनी के साथ पार्टरनशिप कर चुकी है. इसके बाद एडमिन और ग्रुप के लोग आपस में बातचीत करने के लिए कि कैसे स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से हाई रिटर्न कमा सकते हैं. 

स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग से कमाई 

Credit: AI Image 

इसके बाद उस ग्रुप में से एक शख्स ने विक्टिम से चैटिंग करनी शुरू की. इसके लिए उसने पर्सनल चैट का इस्तेमाल किया और उसने विक्टिम को रुपये लगाने को कहा. 

विक्टिम को ऐसे फसाया 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम हाई रिटर्न के लालच में आ गया और उसने इस साल 15 अप्रैल तक 30 लाख रुपये तक इनवेस्टमेंट के नाम पर डिपॉजिट करा दिए.

30 लाख रुपये गंवा दिए 

Credit: AI Image 

विक्टिम को धोखा देने के लिए एक फेक वर्चुअल वॉलेट भी तैयार किया. इस फेक वॉलेट में विक्टिम को काफी प्रोफिट दिखाया जाता, जिससे वह धोखा खा गया.  

फेक वर्चुअल वॉलेट तैयार 

Credit: AI Image 

इसके बाद जब उसने रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह ऐसा नहीं कर पाया. इसके कुछ समय के बाद सीनियर सिटीजन को अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.

कब हुआ भंडाफोड़? 

Credit: AI Image 

इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस को दी जानकारी  

Credit: AI Image