'हैलो, आप मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस गए हो...', पुलिस अफसर बनकर बुजुर्ग से ठगे 1.9 लाख

13 May 2024

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. जहां साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. नया मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

महाराष्ट्र के नागपुर के बुजुर्ग को 25 अप्रैल अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा, हैलो मैं मुंबई पुलिस ऑफिसर बोल रहा हूं.

'मैं मुंबई पुलिस ऑफिसर हूं'

पुलिस ने रविवार को बताया, फेक पुलिस वाले ने विक्टिम को कॉल करके कहा कि उनका नाम मनी लाउंड्रिंग केस में सामने आया है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाया. 

बुजुर्ग को डराया और धमकाया  

इसके बाद विक्टिम घबरा गए और उन्होंने इस बात को क्रॉस चेक नहीं किया कि सामने वाले की कॉल फेक हो सकती है. 

कॉलर को क्रॉस चेक नहीं किया 

Credit: Getty

साइबर क्रिमिनल्स ने इस दौरान विक्टिम को डराया और धमकाया, इसके बाद 1.90 लाख रुपये की मांग कर दी. घबराहट में विक्टिम ने रुपये ट्रांसफर कर लिए. 

विक्टिम को डराया और धमकाया

Credit: Getty

इसके बाद विक्टिम को कुछ समय बाद समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं. इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया.

साइबर फ्रॉड का चला पता 

Credit: Getty

बुजुर्ग विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस को दी सूचना 

Credit: Getty

आजकल साइबर फ्रॉड के ढेरों ऐसे केस सामने आ रहे हैं, जिसमें विक्टिम को फेक पुलिस, फेक CBI, फेक कस्टम ऑफिसर बनकर कॉल करते हैं. 

सामने आए कई केस 

आपको अगर ऐसी कोई कॉल आती है, तो घबराने की जरूरत नहीं बल्कि पहले कॉलर की पहचान को क्रॉस चेक करें. बैंक डिटेल्स, ओटीपी या रुपये ट्रांसफर ना करें.  

ना करें ये गलती