22  February, 2022

 WhatsApp पर 'रेड हर्ट' इमोजीस भेजने से हो जाएगी जेल?

WhatsApp पर इमोजी का इस्तेमाल यूजर्स अपने इमोशन को एक्सप्रेस करने के लिए करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक देश ऐसा है जहां 'रेड हर्ट' इमोजी WhatsApp पर भेजने पर जेल भी जाना पड़ सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

Saudi Arabia में 'रेड हर्ट' इमोजी WhatsApp पर भेजना क्राइम हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने लोगों को रेड हर्ट इमोजी WhatsApp पर भेजने को लेकर वॉर्न किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 Saudi Arabia की Anti-Fraud Association के एक मेंबर ने बताया है कि WhatsApp पर रेड हर्ट इमोजी भेजना हरासमेंट क्राइम माना जा सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

रिपोर्ट की मानें तो Red Heart इमोजी भेजने वाला व्यक्ति के खिलाफ अगर रिसीवर शिकायत करता है तो उसे 2 से 5 साल की जेल हो सकती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 साथ ही अपराधी को 100,000 सऊदी रियाल (लगभग 19,90,000 रुपये) का फाइन भी भरना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर कोई यूजर दोबारा इस क्राइम को करता है, तो उसकी मुसीबत और भी बढ़ जाएगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दोबारा दोषी पाए जाने पर यूजर को 5 साल की जेल और 300,000 सऊदी रियाल का फाइन भरना होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram
टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More