WhatsApp पर इमोजी का इस्तेमाल यूजर्स अपने इमोशन को एक्सप्रेस करने के लिए करते हैं.
एक देश ऐसा है जहां 'रेड हर्ट' इमोजी WhatsApp पर भेजने पर जेल भी जाना पड़ सकता है.
Saudi Arabia में 'रेड हर्ट' इमोजी WhatsApp पर भेजना क्राइम हो सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने लोगों को रेड हर्ट इमोजी WhatsApp पर भेजने को लेकर वॉर्न किया है.
Saudi Arabia की Anti-Fraud Association के एक मेंबर ने बताया है कि WhatsApp पर रेड हर्ट इमोजी भेजना हरासमेंट क्राइम माना जा सकता है.
रिपोर्ट की मानें तो Red Heart इमोजी भेजने वाला व्यक्ति के खिलाफ अगर रिसीवर शिकायत करता है तो उसे 2 से 5 साल की जेल हो सकती है.
साथ ही अपराधी को 100,000 सऊदी रियाल (लगभग 19,90,000 रुपये) का फाइन भी भरना होगा.
अगर कोई यूजर दोबारा इस क्राइम को करता है, तो उसकी मुसीबत और भी बढ़ जाएगी.
दोबारा दोषी पाए जाने पर यूजर को 5 साल की जेल और 300,000 सऊदी रियाल का फाइन भरना होगा.