बिना नंबर सेव किए WA में ऐसे भेजें मैसेज

September 02, 2021 By Saket Singh Baghel

WhatsApp पर दोस्तों के अलावा कई बार अनजान लोगों को भी मैसेज करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में उनका नंबर सेव करना होता है. 

अगर आप WhatsApp पर नंबर सेव किए भी मैसेज सेंड करना चाहते हैं. तो इसका तरीका हम बता रहे हैं. ये तरीका एड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए काम करता है. 

इसके लिए आपको बस अपने फोन का ब्राउजर ओपन कर लेना है. इसके बाद आपको यूआरएल में http://wa.me/xxxxxxxxxx टाइप करना है. 

Xxxxxxxxxx की जगह आपको फोन नंबर कंट्री कोड के साथ देना है. जैसे अगर आपको भारत के किसी व्यक्ति को मैसेज भेजना है तो आपको 91 के बाद उसका मोबाइल नंबर देना होगा. 

मान लीजिए किसी का मोबाइल नंबर 9876543210 है तो आपको http://wa.me/919876543210 टाइप करना है. 

इसके बाद पर आपको एंटर पर क्लिक करना है फिर एक पेज ओपन हो जाएगा. 

यहां पर आपने जो नंबर दिया था उसको मैसेज भेजने का ऑप्शन आएगा. 

यहां क्लिक करने के बाद वॉट्सऐप ओपन हो जाएगा और अनजान नंबर का चैटबॉक्स ओपन हो जाएगा. ताकी आप मैसेज कर सकें. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें