ऐसे स्मार्टफोन्स जिनके डिस्प्ले खुद से ठीक हो सकेंगे. एनालिस्ट्स का मानना है कि ऐसे फोन्स 2028 तक मार्केट में आ सकते हैं. CCS Insight के एनालिस्ट ने ये जानकारी दी है.
CCS Insight ने कहा है कि सेल्फ हीलिंग फीचर वाले स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन अगले पांच साल में शुरू हो सकता है. ऐसे फोन्स के बारे में हम पहले भी सुन चुके हैं.
LG ने साल 2013 में एक कॉन्सेप्ट फोन पेश किया था, जिसका बैक पैनल खुद से हील हो जाता था. हालांकि, वो स्मार्टफोन कभी लॉन्च नहीं हुआ.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये नैनो कोटिंग की वजह से हो पाएगा. अगर फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच आते हैं, तो इस कोटिंग की वजह से डिस्प्ले खुद को ठीक कर लेगा.
एक्सपर्ट्स की मानें तो ये सब अब साइंस फ्रिक्शन नहीं रहा बल्कि हकीकत में ऐसा होने वाला है. हालांकि, कंपनियां इस तरह के डिस्प्ले के बारे में लंबे वक्त से बात करती आ रही हैं.
LG ही नहीं कुछ अन्य स्मार्टफोन मेकर्स ने भी ऐसी टेक्नोलॉजी पर बात की थी. साल 2017 में मोटोरोला ने एक पेटेंट फाइल किया था, ये स्क्रीन शेप मेमोरी पॉलीमर की बनी हुई थी.
पेटेंट के मुताबिक, ये स्क्रीन अगर टूटती तो खुद-ब-खुद ठीक हो जाती. इसके पीछे का आइडिया ये था कि जब स्क्रीन को गर्म किया जाएगा, तो मैटेरियल खुद को ठीक कर लेगा.
इससे पहले Apple ने भी एक पेटेंट फाइल किया था. ये पेटेंट फोल्डिंग फोन का था, जिसकी स्क्रीन खुद को हील कर सकती थी. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई फोन लॉन्च नहीं हो पाया है.
स्मार्टफोन मेकर्स स्क्रीन को लेकर तमाम तरह के प्रयोग कर रहे हैं. फोल्डिंग फोन्स इसका एक उदाहरण हैं. इसी तरह से रोलेबल फोन भी लॉन्च होने वाले हैं.