दुनिया के कई शहरों में बड़े आकार की सब्जी उगाने का कॉम्प्टीशन होता है, जिसमें लोग अपनी सबसे बड़े आकार की सब्जी लाते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसी इमेज दिखाने जा रहे हैं, जिसमें गाजर, गोभी और नींबू कई फीट लंबे हैं. ये सभी फोटो AI द्वारा जनरेट की गई हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर्स wild.trance ने कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में कई सब्जियों और नींबू की इमेज दिखाई हैं.
इन सब्जियों का आकार कई फीट बड़ा है. इन इमेज में इंसान काफी छोटा नजर आ रहा है. इंस्टा यूजर्स ने बताया कि ये फोटो Midjourney Ai से जनरेट की हैं.
ये फोटो पत्तागोभी की है. इसका साइज इतना विशाल है कि इंसान इसके आगे चीटियों के साइज के लग रहे हैं.
इस इमेज में ब्रोकली दिखाई है, जो इंसान छोड़िए लोगों के घरों से भी कई गुना बड़ी नजर आ रही है.
दरअसल, इस इमेज में विशाल साइज का फूल गोभी मौजूद है, जिसके आसपास कई लोग मौजूद हैं, जो इसे देखने आए हैं.
यह गाजर इंसानों की तुलना में कई गुना लंबी है.फोटो में कई इंसान इन्हें देख रहे हैं. यह गाजर इंसानों से काफी बड़ी है.
इस फोटो में काफी बड़े आकार के नींबू नजर आ रहे हैं.नींबे के आसपास खड़े लोग काफी छोटे नजर आ रहे हैं.
यह इमेज लहसुन की है, जिसे कई भारतीय घरों में काफी इस्तेमाल किया जाता है. यह भी इंसानों से काफी बड़ी है.
इस इमेज में एक विशाल आलू है. यह किसी चट्टान से कम नहीं है. इसके आगे इंसान चीटी के समान नज़र आ रहे हैं.