Ice Biryani से Ice Maggi तक, AI ने बनाई खाने की ये इमेज 

19 May 2024

भारत के कई शहरों में तेज गर्मी पड़ रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के नुस्खे फॉलो कर रहे हैं.

कई शहरों में तेज गर्मी 

Credit: Insta/sahixd

आज हम आपको कुछ ऐसी इमेज दिखाने जा रहे हैं, जो AI ने बनाई है. इसमें आईस मैगी से लेकर आईस बिरयानी तक शामिल है. 

AI ने बनाई खास इमेज 

ये फोटो ICE Maggi है. इस दौरान एक बुजुर्ग अपनी दुकान पर आईस मैगी तैयार कर रहे हैं.

ICE Maggi

Credit: Insta/sahixd

इस फोटो में आईस बिरयानी को दिखाया है, जिसका एक युवक आनंद उठाता नजर आ रहा है. भारत में बिरयानी काफी पसंद की जाती है.

आईस बिरयानी

Credit: Insta/sahixd

यह फोटो आईस पकोड़ा की है, जहां एक एक हलवाई कुछ आईस क्यूब के साथ पकोड़े तैयार कर रहा है. इस फोटो को आईस पकोड़ा नाम दिया है. 

आईस पकोड़ा 

Credit: Insta/sahixd

कई तरह के कबाब आपने सुने होंगे और कुछ का स्वाद भी लिया होगा. यहां तक की आपने कई प्रकार के वेज कबाब के बारे में सुना होगा. हालांकि ये ICE Kebab है.

आईस कबाब 

Credit: Insta/sahixd

दक्षिण भारत से आया डोसा कई लोगों को पसंद आता है, तेज गर्मी से राहत देने के लिए AI ने ICE Dosa तैयार किया है. 

आईस डोसा

Credit: Insta/sahixd

आईस क्रीम के बहुत से लोग दीवाने हैं, लेकिन क्या आपने आईस जलेबी के बारे में सुना है. ये इमेज AI ने जनरेट की है.

आईस जलेबी 

Credit: Insta/sahixd

आईस टी आमतौर पर कई रेस्टोरेंट और दुकान आदि पर मिल जाती है. AI द्वारा तैयार की गई ये इमेज ICE Tea की है. 

आईस चाय 

Credit: Insta/sahixd

ये फोटो इंस्टाग्राम यूजर्स Sahid SK ने शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि ये AI जनरेटेड इमेज हैं.

इंस्टा यूजर्स ने की शेयर 

Credit: Insta/sahixd