17 May 2024
स्मार्टफोन्स की कीमतें काफी ज्याद बढ़ गई हैं. पहले जो Redmi Note सीरीज 10 से 15 हजार रुपये में आती थी, वो अब 20 से 30 हजार की हो गई है.
ऐसे में कई यूजर्स सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने पर भी विचार करते हैं. अगर आपको सही बजट में कोई अच्छा फोन मिल रहा है, तो ये विकल्प भी सही हो सकता है.
कई वेबसाइट्स ऐसी हैं, जो सेकेंड हैंड या रिफर्बिश्ड फोन्स बेचती हैं. ऐसे फोन खरीदते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सबसे पहले आपको फोन की फिजिकल कंडीशन चेक करनी चाहिए. आपको स्क्रैच, डेंट और दूसरे साइन देखने चाहिए. स्क्रीन क्रैक और बटन्स पर ध्यान देना चाहिए.
इसके बाद आपको देखना चाहिए की फोन कितना पुराना है. कई पुराने फोन्स को सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलते हैं. इसलिए उनपर नए ऐप्स नहीं चलते हैं.
बैटरी हेल्थ भी आपको चेक करनी चाहिए. आप सेटिंग में जाकर फोन की बैटरी हेल्थ चेक कर सकते हैं और कितना बैकअप मिलता है, इसे भी देख सकते हैं.
सेकेंड हैंड फोन खरीदते हुए ध्यान रखें कि आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स उस पर मिलें. पुराने डिवाइसेस के साथ सिक्योरिटी अपडेट्स को लेकर दिक्कत होती है.
इसके अलावा आपको IMEI नंबर भी चेक करना चाहिए. इससे पता चल सके कि आप जो फोन खरीद रहे हैं वो चोरी का नहीं है. इसके लिए आपको ओरिजन बिल भी मांगना चाहिए.
इसके अलावा आपको फोन के स्टोरेज का ख्याल रखना चाहिए. अगर कम स्टोरेज वाला फोन खरीद रहे हैं, तो आप उस पर सीमित ऐप्स ही यूज कर पाएंगे.
इन सब के अलावा प्राइस कितना है फोन का ये सबसे जरूरी है. आप फोन की मार्केट वैल्यू ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं या फिर दूसरे सेलर्स से प्राइस डिटेल्स ले सकते हैं.