Google पर इन 6 चीजों को सर्च करना पड़ेगा भारी

हो सकती है जेल

29 Aug 2023

Aajtak.in

क्या आप भी गूगल पर कोई भी चीज सर्च करते हैं. ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. गूगल का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. 

OnePlus का खास ऑफर 

कई लोगों के लिए तो इंटरनेट का मतलब ही गूगल है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई चीजें सर्च नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. 

मुसीबत में फंस करते हैं

गूगल एक पावरफुल टूल है, जिस पर आप बहुत सी चीजों को सर्च करके उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. लेकिन एक लिस्ट ऐसी भी है, जिसमें बताया गया है कि आपको गूगल पर क्या सर्च नहीं करना चाहिए. 

Google पर ना करें सर्च

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चाइल्ड पॉर्न का है. इस तरह के पॉर्न को देखना या क्रिएट करना दोनों ही गैर-कानूनी है. इस तरह की चीजें सर्च करने से आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. 

हो सकती है जेल

लोग गूगल पर चीजों को क्रिएट करने का तरीका खोजते हैं. ऐसे में अगर आप Bomb बनाने का तरीका सर्च करते हैं, तो जेल जा सकते हैं. इस तरह के सर्च की जानकारी गूगल तुरंत सिक्योरिटी एजंसियों को देता है.

Bomb बनाने का तरीका

किसी की प्राइवेट फोटोज और वीडियो को बिना उसकी जानकारी के शेयर करना ना सिर्फ गलत है, बल्कि गैर-कानूनी भी है. ऐसा करने से भी आपको जेल हो सकती है. 

प्राइवेट फोटोज शेयर करना

किसी उत्पीड़न के मामले में पीड़ित की फोटो या नाम शेयर करना भी गैर-कानूनी है. इस तरह के अपराध के लिए भी आपको जेल हो सकती है. 

ना करें ये गलती

फिल्म पाइरेसी भी अपराध है. इस तरह से किसी फिल्म को डाउनलोड करना अवैध है. ऐसा करने की वजह से आपको सिनेमोटोग्राफी एक्ट 1952 के तहत तीन साल तक की जेल तक हो सकती है. 

फिल्म पाइरेसी 

इतना ही नहीं आप पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है. इसलिए अगली बार जब आप किसी पाइरेटेड फिल्म को डाउनलोड करें, तो इस बारे में जरूर सोच लें.

10 लाख रुपये का जुर्माना