इंसानों के लिए तैयार की गई वॉशिंग मशीन, आखिर कैसे करती है काम 

28 Nov 2024

Credit: AI Image

एक जापानी कंपनी Science Co. बेहद खास डिवाइस लेकर आ रही है. कंपनी ने इस डिवाइस को 'इंसानों की वॉशिंग मशीन' नाम दिया है. 

इंसानों की वॉशिंग मशीन 

Credit: AI Image

ये भविष्य की टेक्नोलॉजी है. कंपनी इस वॉशिंग मशीन को ओसाका कंसाई एक्सपो में पेश कर सकती है, जो अगले साल अप्रैल में होने वाला है. 

फ्यूचर टेक्नोलॉजी 

Credit: AI Image

इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस प्रोडक्ट के जरिए कंपनी इन लोगों को टार्गेट करना चाहती है . ये मशीन साल 1986 में आई Aliens फिल्म के हाइपरस्लीप चेंबर जैसी लगती है. 

किसके लिए होगी ये मशीन? 

Credit: AI Image

रिपोर्ट्स की मानें तो ये मशीन सिर्फ 15 मिनट में किसी इंसान को धुल और सुखा सकती है. इस वॉशिंग मशीन के हेल्थकेयर से जुड़े कई फायदे होंगे. 

15 मिनट में हो जाएगी सफाई 

Credit: AI Image

जापानी अखबार The Mainichi Shimbun के मुताबिक, इसमें लगे सेंसर इंसान की पीठ की मदद से तनाव और थकान का पता लगा सकते हैं. 

स्ट्रेस और थकान करेगी दूर 

Credit: AI Image

इसके बाद मशीन आउटपुट जनरेट करेगी, जिससे शरीर और दिमाग दोनों को राहत मिलेगी. ये सब सुनने में बहुत ज्यादा फ्यूचरेस्टिक लग रहा होगा. 

कई तरह से मिलेगी मदद

Credit: AI Image

पहली बार ह्युमन वॉशिंग मशीन को साल 1970 में ओसाका एक्सपो में दिखाया गया था. पॉड की तरह दिखने वाली उस मशीन को Sanyo Electric कंपनी ने बनाया था. 

पहले भी आ चुकी है ऐसी मशीन

Credit: AI Image

ये कंपनी अब Panasonic का हिस्सा है. वो वॉशिंग मशीन सफाई के लिए गर्म पानी भरती थी और अल्ट्रासोनिक वेव्स रिलीज करती थी. 

कैसे करती थी काम? 

Credit: AI Image

हालांकि, कंपनी ने कभी भी इस प्रोडक्ट को मास मार्केट में नहीं उतारा. हालांकि, Science कंपनी अपने प्रोडक्ट को लेकर अलग प्लानिंग कर रही है. 

नहीं हुई कभी लॉन्च

Credit: AI Image