25 July 2024
Credit: AI Image
गुजरात से एक ऐसा केस सामने आया है, जहां विक्टिम बड़ी ही चालाकी से महिला को 60 लाख का चूना लगा देते हैं.
Credit: AI Iamge
इसके बाद वे महिला को मैसेज करते हैं, Sorry, हम आपके साथ साइबर ठगी कर रहे हैं. विक्टिम महिला ने पुलिस के पास ये कंप्लेंट दर्ज कराई है.
Credit: AI Iamge
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 साल की प्रीति ओज़ा के पास 3 जुलाई को कुरियर कंपनी की तरफ से एक IVR कॉल आई.
Credit: AI Iamge
इसके बाद उन्होंने एग्जीक्यूटिव से बात करने का ऑप्शन सिलेक्ट किया. इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद का नाम अर्जुन नेगी बताया.
Credit: AI Iamge
इसके बाद फेक एग्जीक्यूटिव ने बताया है कि उनके तरफ से एक पार्सल के ताइवान भेजा रहा था, जिसे कस्टम विभाग ने सीज कर दिया है.
Credit: AI Iamge
इस पार्सल के अंदर कुछ पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और कुछ मात्रा में ड्रग्स मिला है. इसके बाद आरोपी ने महिला से कहा कि इस संबंध में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कंप्लेंट दर्ज की है.
Credit: AI Iamge
इसके बाद उसने कहा कि हम सलाह देते हैं कि आप अजय बंसल नाम के इंस्पेक्टर के साथ बात कर लें.
Credit: AI Iamge
इसके बाद महिला ने फेक इंस्पेक्टर अजय बंसल से बातचीत की. इसके बाद जांच के नाम पर बंसल ने महिला से कई डिटेल्स मांगी.
Credit: AI Iamge
इस दौरान आरोपी ने विक्टिम महिला से बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड और अन्य जरूरी डिटेल्स WhatsApp पर मांगी.
Credit: AI Iamge
इसके बाद महिला के पास अन्य व्यक्ति का कॉल आया, उसने खुद को CBI Officer बताया. उसने कहा कि यह एक मनी लाउंड्रिंग केस है, इसमें MLA और मिनिस्टर का नाम शामिल है.
Credit: AI Iamge
इसके बाद फेक CBI Officer ने बताया कि इसके बारे में आप किसी को ना बताएं. इसके बाद उसने कहा DCP बालसिंह आपसे बातचीत करेंगे.
Credit: AI Iamge
इसके बाद महिला से बैंक अकाउंट डिटेल्स और इनवेस्टमेंट डिटेल्स मांगी. इसके बाद महिला के साथ 60 लाख रुपये की ठगी हो गई.
Credit: AI Iamge
महिला को इस स्कैम के बारे में तब पता चला, जब साइबर स्कैमर्स के पास एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा, Mrs प्रीति हम मांफी मांगते हैं, हम आपके साथ स्कैम कर रहे हैं, सॉरी.
Credit: AI Iamge