दुनियाभर में ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गई हैं. स्कैमर्स की नजर अब WhatsApp पर भी है.
इस स्कैम से फ्रॉडस्टर आपके पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल्स को हासिल कर लेते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस स्कैम से बैंक और कार्ड डिटेल्स भी स्कैमर्स के पास सोशल इंजीनियरिंग मैथेड से पहुंच जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramहालांकि, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस स्कैम को पहले किसने रिपोर्ट किया था.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस स्कैम को Rediroff.ru कहा गया है. ये क्रिसमस और नए साल में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को टारगेट कर रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयूजर्स को इस स्कैम में महंगे गिफ्ट का लालच दिया जाता है. इसमें सबसे पहले फ्रॉडस्टर विक्टिम को वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramलिंक को जब यूजर ओपन करते हैं तो वेबपेज पर दावा किया जाता है कि उनके पास सर्वे में भाग लेकर गिफ्ट जीतने का मौका है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसभी सवाल के जवाब देने के बाद यूजर को दूसरे वेबपेज पर रिडायरेक्ट किया जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां पर यूजर्स से पर्सनल जानकारियां जैसे नाम, पता, जन्म तारीख, बैंक डिटेल्स मांगी जाती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइन जानकारी का यूज करके साइबर क्रिमिनल्स यूजर के बैंक अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा इन जानकारियों को डार्क वेब पर बेच देते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसका यूज फिर आपको स्पैम और मैलेशियस मेल भेजने के लिए किया जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइन लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में ऐप डाउनलोड हो सकता है जो आपके डिवाइस का एक्सेस लेकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagram