लीक तो नहीं हुआ डेटा, ऐसे करें चेक
क्या आपके नंबर भी Spam या Scam वाली कॉल्स आती हैं? इस तरह की कॉल्स आने पर मन में सवाल आता है कि इन स्कैमर्स को हमारी डिटेल्स कहां से मिलती हैं.
दरअसल, ये डिटेल्स लीक का हिस्सा होती हैं. मसलन किसी डेटा ब्रीच या लीक में आपका डेटा भी लीक हुआ होगा. हैकर्स इस डेटा को डार्क वेब पर बेचते हैं.
स्कैमर्स यहां से ही यूजर्स का डेटा खरीदकर एक्सेस करते हैं. इन्हीं डेटा के बदौलत स्कैमर्स के पास आपकी तमाम जानकारी होती है. क्या आपको भी इस तरह से कॉल आ रही हैं.
इसका मतलब है कि आपका भी डेटा हाल में कहीं से लीक हुआ है. बड़ी ही आसानी से आप इस डेटा लीक का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको ब्राउजर ओपन करना होगा. यहां आपको https://haveibeenpwned.com/ लिंक ओपन करना होगा. इसे ओपन करते ही आपके सामने एक सर्च बार दिखेगा.
इस बॉक्स में आपको अपनी Email ID लिखनी होगी और Pwned पर क्लिक करना होगा. अगर आपका डेटा लीक हुआ है, तो आपको यहां पर जानकारी मिल जाएगी.
इसके अलावा कई दूसरी वजहें भी होती है, जहां से आपको स्पैम कॉल्स या टेलीमार्केटिंग वाली कॉल्स आती है. इन जगहों पर आने ही अपना नंबर दिया होता है.
शायद आपको याद नहीं होगा, लेकिन किसी सर्विस के लिए आपने खुद अपने मोबाइल नंबर टेलीमार्केटिंग वालों को ऑफर किया होगा. इस वजह से आपको ऐसी कॉल आती हैं.
अक्सर हम इंश्योरेंस चेक करते वक्त, क्रेडिट स्कोर चेक करते हुए अपना नंबर एंटर कर देते हैं. यहां से टेलीमार्केटिंग कंपनियों को हमारा नंबर मिलता है और फिर उनकी कॉल्स आना शुरू होती हैं.