Scam Alert: SI बनकर किया कॉल, मांगी बैंक डिटेल्स

कभी न करें ये गलती

Aajtak.in

आम लोगों के साथ धोखा-धड़ी सिर्फ वॉट्सऐप तक सीमित नहीं है. स्कैमर्स लगातार धोखा देने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें स्कैमर्स ने खुद को दिल्ली पुलिस का SI बताया. 

सिर्फ वॉट्सऐप तक सीमित नहीं

दरअसल,  फिल्म क्रिटिक सुचरिता त्यागी ने संडे को एक ट्वीट करके बताया है कि उन्हें एक ऑमैटेड कॉल रिसीव हुई. यह कॉल राहुल सिंह के साथ कनेक्ट हुई. उन्होंने खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया. 

ट्वीट कर दी जानकारी 

इस कॉल के दौरान सुचरिता त्यागी से पूछा गया कि क्या हाल ही में उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड या ATM Card गुम हुआ था. ये डिटेल्स ट्वीट में दी है.

हाल ही में गुम सामान 

पुलिस इंस्पेक्ट सुचरिता से पूंछता है कि क्या आप किसी विपुल सिंह को जानती है. इस व्यक्ति को हमने पकड़ा है और उसके पास से कुछ चोरी के ATM Card मिले हैं. इसमें से एक कार्ड पर आपका नाम है. 

बताया, चोर पकड़ा है 

इसके बाद डुप्लीकेट पुलिस इंस्पेक्टर सुचरिता त्यागी से अपने कार्ड डिटेल्स कंफर्म कराने की कोशिश करता है. इसके बाद सुचरिता त्यागी को अहसास हुआ कि यह एक स्कैम भी हो सकता है. 

बैंक डिटेल्स मांगने की कोशिश 

इसके सुचरिता त्यागी ने वॉयस पर फोकस करने की कोशिश की, तो उन्हें शक हुआ कि ये एक फर्जी कॉल हो सकती है. 

पता चला फर्जी कॉल है 

इसके बाद उन्होंने नंबर पर ध्यान तो वह सिर्फ 9 डिजिट का था, जिससे महिला का शक यकीन में बदल गया. इस नंबर की जानकारी ट्वीट में भी दी है और यह नंबर +91 96681 9555 है. 

9 डिजिट का था नंबर 

सुचरिता त्यागी ने इस पूरी जानकारी को देने के लिए कुल चार ट्वीट किए हैं. आखिरी वाले ट्वीट में उन्होंने मोबाइल नंबर की भी जानकारी शेयर की है.

लगातार किए चार ट्वीट 

महिला के ट्वीट पर पुलिस पुलिस के ऑफिशियल ट्वीट अकाउंट ने ट्वीट करके कहा है कि आप साइबर सेल में शिकायत कर सकती हैं.

दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब