सेल के दौरान एक गलती और बैंक खाता हो जाएगा खाली, ध्यान रखें ये बातें

26 Sep 2024

Credit:  AI Image

Amazon और Flipkart पर 27 सितंबर से सभी लोगों के लिए सेल की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान ऑनलाइन दुनिया में साइबर फ्रॉड की एक्टिविटी बढ़ जाती है.

आ रही  है सेल 

आज आपको कुछ ऐसे साइबर ठगी के केस और उनसे बचने के तरीके बताने जा रहे हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

साइबर ठगों से ऐसे बचें  

ऑनलाइन शॉपिंग के बाद पार्सल की डिलिवरी घर पर होती है. इस दौरान  आपको ध्यान देने की जरूरत है कि आप पार्सल स्कैम का शिकार ना हो जाएं. 

पार्सल स्कैम से सावधान

पार्सल स्कैम में साइबर ठग एक डिलिवरी की जानकारी देते हैं. आखिर में वह आपका खाता तक खाली कर सकते हैं. 

कर सकते हैं बैंक खाता खाली 

Credit: AI Image

पार्सल स्कैम में साइबर ठग आपसे OTP की मांग कर सकते हैं. इसके बाद वे बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर सकते हैं.

OTP का रखें धयान 

Credit: AI Image

शॉपिंग या फिर डिस्काउंट आदि का फायदा उठाने के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा लें. कई स्कैमर्स फर्जी ऐप या वेबसाइट की मदद से बैंक खाता तक खाली हो जाता है. 

ऑफिशियल ऐप्स और वेबसाइट 

Credit: AI Image

साइबर ठग आपको फेक ऑफर्स से शिकार बना सकते हैं. यहां वे 1 पर 1 फ्री और 1 रुपये में iPhone जैसे फेक ऑफर्स दे सकते हैं.

फेक ऑफर्स से सावधान 

Credit: AI Image

मैसेज में एक लिंक भी देते  हैं. यह फेक लिंक आपको फेक वेबसाइट पर ले जा सकते हैं. इसके बाद आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. 

खतरनाक हो सकता है लिंक 

Credit: AI Image

किसी भी प्लेटफॉर्म पर पेमेंट करने से पहले हमेशा सिक्योर पेमेंट सिस्टम का चुनाव करें. सेफ्टी के लिए कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चुनें. 

सिक्योर पेमेंट सिस्टम चुनें 

Credit: AI Image