सारा अली खान नहीं दे पा रही हैं रोमिंग चार्ज? 

कितने रुपये का आता है प्लान? 

2 जून 2023

Aajtak.in

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर इंटरनेशनल ट्रैवल करते रहते हैं. ऐसे में उन्हें इंटरनेशनल रोमिंग की भी जरूरत पड़ती होगी, लेकिन क्या हो अगर किसी स्टार को रोमिंग रेट्स के बारे में जानकारी ही नहीं हो.

रोमिंग के बारे में जानकारी ही नहीं

ऐसा ही कुछ सारा अली खान के साथ हुआ है. एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची सारा अली खान ने अपना ये अनुभव वहां मौजूद पत्रकारों से साझा किया है. 

सारा अली खान ने क्या कहा? 

उन्होंने बताया कि उनके मैनेजर का एक वॉयस नोट आया, जिसमें मैनेजर ने इंटरनेशनल रोमिंग के बारे में बताया. सारा ने बताया कि उन्हें अपने हेयर ड्रेसर से Hotspot लेना पड़ा, क्योंकि उनके फोन में रोमिंग पैक नहीं था. 

मांगना पड़ा Hotspot

इसके बाद सारा अली खान ने रोमिंग पैक के चार्ज के बारे में पूछा. जब उन्हें प्लान्स का रेट पता चला, तो उन्होंने एक दिन के लिए इतने पैसे खर्च करने से मना कर दिया.

कितना है रेट? 

हालांकि, बाद में उन्हें सिर्फ एक दिन के प्लान का रेट पता चला, तो उन्होंने कहा, 'इसके बारे में मेरी मैनेजर बात कर रही थी.' अब सवाल आता है कि इंटरनेशनल रोमिंग प्लान कितने का आता है. 

क्या कहा सारा ने? 

Jio, Airtel और Vi तीनों ही इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स ऑफर करते हैं. जियो अपने यूजर्स को कस्टमाइज प्लान का ऑप्शन देता है. यानी आप जिस देश में सफर कर रहे हैं, उसके हिसाब से प्लान खरीद सकते हैं.

कितने का आता है प्लान? 

ऐसा ही सुविधा वोडाफोन आइडिया भी ऑफर करती है. वोडाफोन आइडिया आपके नंबर से हिसाब से आपको इंटरनेशनल रोमिंग पैक ऑफर करता है.

VI का इंटरनेशनल रोमिंग प्लान

एयरटेल के पोर्टफोलियो में भी आपको कई ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी के इंटरनेशनल प्लान्स 649 रुपये से शुरू होते हैं. इसमें यूजर्स को 100 मिनट कॉलिंग के लिए, 500MB डेटा और 10 SMS मिलते हैं.

Airtel का प्लान

जियो ने कुछ स्टैंडर्ड इंटरनेशन प्लान लॉन्च किए हैं, जो 575 रुपये से शुरू होते हैं. इस प्लान में यूजर्स को एक दिन की वैलिडिटी के लिए 100 मिनट मिलते हैं.

Jio का प्लान