कितना खतरनाक है आपका फोन? ऐसे करें पता

स्मार्टफोन खरीदते वक्त हमें एक जरूरी बात को नजरअंदाज कर देते हैं. 

ये पॉइंट हमारी और आपकी सेहत से जुड़ा हुआ है. हम बात कर रहे हैं SAR वैल्यू यानी फोन से निकलने वाले रेडिएशन की.

एसएआर यानी Specific Absorption Rate हमारे शरीर द्वारा एब्जॉर्ब होने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी को मापने की यूनिट है.

आसान भाषा में कहें तो फोन यूज करते वक्त हमारा शरीर कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्जॉर्ब करता है, इसे SAR वैल्यू में मापा जाता है. 

बतौर ग्राहक फोन खरीदते वक्त स्पेसिफिकेशन्स चेक करना तो अच्छी बात है, लेकिन SAR वैल्यू का भी ख्याल रखा जाना चाहिए.

भारत में DoT ने मोबाइल फोन्स के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम से टिशू पर) की वैल्यू तय की है. 

इसे चेक करने के लिए आपको *#07# टाइप करना होगा. ये कोड डालते ही आपकी स्क्रीन पर SAR वैल्यू की डिटेल्स आ जाएंगी. 

यहां आपको दो तरह की वैल्यू दिखाई देंगी. एक शरीर के लिए और दूसरा सिर के लिए. शरीर के मुकाबले आपके सिर के लिए SAR वैल्यू ज्यादा होगी. 

टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More