Sania Mirza भी पहनती हैं ये फेमस फिटनेस बैंड WHOOP, कोहली भी हैं इसके फैन

23 May 2024

Sania Mirza की पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है, इंस्टाग्राम पर उनके 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. वे एक पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं और भारत के लिए कई खिताब भी जीत चुकी हैं.

पॉपुलर हैं Sania Mirza 

Credit: Insta/mirzasaniar

क्या आप जानते हैं कि सानिया मिर्जा भी विराट कोहली और MS धोनी की तरह की एक खास बैंड पहनती हैं, जो एक खास फिटनेस बैंड है और उसका नाम WHOOP है.

पहनती हैं खास बैंड

Credit: Insta/mirzasaniar

सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कुछ फोटो हैं, जिसमें सानिया मिर्जा इस खास बैंड को पहने हुए नजर आई हैं.  

Inst पर किया पोस्ट 

Credit: Insta/mirzasaniar

इस फोटो में सानिया मिर्जा के हाथ में WHOOP का ये खास बैंड देखा जा सकता है. सानिया ने ब्लू कलर का बैंड पहना है, जबकि यह कई अन्य कलर में भी आता है. 

WHOOP का खास बैंड 

Credit: Insta/mirzasaniar

WHOOP फिटनेस बैंड सिर्फ भारत और एशियाई देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. दरअसल, यह एथलीट की फिटनेस को ट्रैक करता है और उसकी एक्युरेट जानकारी देता है.

दुनियाभर के एथलीट को पसंद 

Credit: Insta/mirzasaniar

WHOOP में कई एक्सक्लूसिव फीचर्स हैं. हालांकि इस बैंड में कोई भी डिस्प्ले नहीं दिया है. ये बैंड बॉडी रिकवरी पर फोकस करता है और यह बताता कि एथलीट परफोर्मेंस के लिए कितना तैयार है. 

WHOOP में क्या हैं फीचर्स? 

ये बैंड एक्युरेट डेटा देता है, जो किसी दूसरे बैंड में मिलना काफी मुश्किल होता है. इसमें डिस्प्ले नहीं है, तो इसका डेटा सिर्फ मोबाइल ऐप के जरिए देखा जा सकता है. 

एक्युरेट डेटा देता है

Whoop के CEO विल अहमद आजतक के साथ बातचीत में बता चुके हैं कि इस बैंड के डेटा साइंटिफिकली प्रूवन है. कंपनी ने इसे तैयार करने के लिए डॉक्टर और साइंटिस्ट के साथ मिलकर काम किया है. 

ऐसे किया है तैयार 

WHOOP के फाउंडर और CEO विल अहमद इस सप्ताह की शुरुआत में ऐलान कर चुके हैं कि अब ये बैंड भारत में उपलब्ध हैं. इस कंपनी की शुरुआती साल 2015 में हुई थी. 

भारत में उपलब्ध