फोन इंडस्ट्री में आ रहा नया ट्रेंड!

सैमसंग लाएगा 200MP टेलीफोटो कैमरा वाला फोन

21 Sep 2023

Aajtak.in

स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में तकनीक जल्दी करवट बदलती है. अब जल्द ही मोबाइल इंडस्ट्री में नया ट्रेंड देखने को मिल सकता है, जिसकी शुरुआती सैमसंग करने जा रहा है. 

सैमसंग ला रहा नया ट्रेंड 

सैमसंग 200MP telephoto कैमरा लाने जा रहा है, जो सेकेंड मैन कैमरा होगा. ऐसा करने से फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल मिलेगा. 

200MP telephoto कैमरा 

दरअसल, टेलीफोटो कैमरा को अक्सर तीसरे सेंसर के रूप में लगाया जाता है, जो हाई मेगापिक्सल का सेंसर नहीं होता है. सैमसंग का मानना है कि अगर 200MP टेलीफोटो कैमरा को सेकेंडरी कैमरा बनाएंगे तो अच्छा रिजल्ट मिलेगा. 

थर्ड सेंसर के रूप में टेलीफोटो 

टेलीफोटो कैमरा अन्य कैमरों की तुलना में लंबी फोकल लेंथ के साथ आता है. इसकी मदद से दूर स्थित ऑब्जेक्ट को ज़ूम इन कर सकते हैं. इससे दूर मौजूद ऑब्जेक्ट पर अच्छी डिटेल्स मिलती है. यह वाइल्ड फोटोग्राफी आदि के लिए अच्छा फीचर है. 

क्या है टेलीफोटो कैमरा? 

सैमसंग ने इस अंतर को दिखाने के लिए दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें बताया कि टेलीफोटो कैमरे से चेहरे पर डिस्टोर्शन नहीं आता है, जो आमतौर पर वाइड-एंगल कैमरा पोर्ट्रेट शॉट्स में देखा जा सकता है. 

सैमसंग ने दिखाया अंतर 

मीडिया रिपोर्ट्स में सैमसंग ब्लॉग पोस्ट का हवाला देकर बताया  कि कोरियाई कंपनी टेलीफोटो कैमरा को सेकेंड मैन कैमरा बनाएगी, जो सेकेंडरी कैमरा की जगह लेगा. हालांकि बाद में पोस्ट को हटा दिया गया.

सेकेंडरी कैमरा बनाने का इरादा 

सैमसंग मौजूदा समय में टेलीफोटो कैमरा को अल्ट्रा वाइड एंगल से भी छोटा रखता है, जिससे इमेज क्वालिटी में एक बड़ा अंतर नजर आता है. सैमसंग ने 200MP टेलीफोटो कैमरा की पिक्चर क्वालिटी भी दिखाई है. 

मौजूदा कैमरा स्थिति

दरअसल, बीते एक दशक के दौरान  मोबाइल फोटोग्राफी में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. इस दौरान ना सिर्फ हाई मेगापिक्सल का कैमरा आया है, बल्कि अलग-अलग टाइप के सेंसर भी देखने को मिले हैं. 

एक दशक में कई बदलाव 

सैमसंग के अलावा अन्य ब्रांड जैसे Redmi, Realme किफायती सेगमेंट में 200MP वाला फोन लॉन्च कर चुकी है, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये से कम है. 

बजट सेगमेंट में भी 200MP कैमरा