Samsung ग्रांड रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत हो गई है. इसमें कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है.
इस सेल में आप सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स, TV और दूसरे प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
इस सेल का फायदा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और सैमसंग शॉप ऐप पर लिया जा सकता है.
आपको बता दें कि ये सेल शुरू हो गई है और 21 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में 61 परसेंट तक का डिस्काउंट Galaxy स्मार्टफोन मॉडल्स पर दिए जा रहे हैं.
इस सेल में आप बंपर डिस्काउंट का फायदा Galaxy Z Fold4, Galaxy S21 FE, Galaxy S20 FE, Galaxy M33 पर लिया जा सकता है.
इसके अलावा भी दूसरे कई फायदे कंपनी इन फोन को खरीदने पर दे रही है. सैमसंग के Galaxy A73 मॉडल को खरीदने पर Galaxy Buds2 ईयरबड्स को केवल 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Samsung TV को 56 परसेंट ऑफ के साथ खरीदा जा सकता है. हालांकि, ये डिस्काउंट सेलेक्टेड मॉडल्स जैसे Neo QLED, QLED, The Frame, and UHD TV पर ही दिए जा रहे हैं.
यूजर्स को फ्री Galaxy A23 स्मार्टफोन या 40,990 रुपये का HW-S801B साउंडबार फ्री में मिल सकता है.
Neo QLED 8K TV खरीदने वाले यूजर्स को फ्री में Galaxy Z Fold4 दिया जा रहा है. जबकि UHD या QLED TVs बायरस् को 40 परसेंट का ऑफ सेलेक्टेड सैमसंग साउंडबार पर दिया जा रहा है.