स्मार्टफोन के बिना कई काम बंद हो जाते हैं. इसका इस्तेमाल ज्यादातर चीजों में किया जाने लगा है.
इससे केवल बात ही नहीं, फोटो क्लिक से लेकर बैंकिंग से जुड़े काम भी होते हैं.
हालांकि, इससे डेटा लीक होने का खतरा भी बढ़ गया है. इस वजह से कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी करती रहती हैं.
अब सैमसंग यूजर्स को चेतावनी दी गई है. इसका का फायदा उठाकर हैकर्स सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स को टारगेट कर सकते हैं.
सरकारी एजेंसी CERT-In ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप में खामी का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
इस खामी की वजह से टारगेट के फोन पर अन-ऑथोराइज्ड ऐप को इंस्टॉल किया जा सकता है.
ये खामी सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप के 4.5.49.8 से पहले वर्जन वाले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को प्रभावित कर सकती है.
इस वजह से आप इस ऐप को जल्द अपडेट कर लें. ये भी बताया गया है कि Android 13 पर चलने वाले फोन पर इसका असर नहीं होगा.
सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप में यह दिक्कत वेबव्यू में गलत तरीके से कॉन्फिगर किए गए फिल्टर के कारण आई है.