जल्द कबाड़ हो जाएंगे ये फोन! साइबर अटैक का बढ़ जाएगा खतरा

09 June 2024

Samsung ने ऑफिशियली जानकारी दी है कि जल्द ही वह कुछ स्मार्टफोन से सॉफ्टवेयर अपडेट रिमूव करने जा रहा है. इसमें कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन के नाम हैं. इसके बाद ये फोन अपडेट नहीं हो पाएंगे.

Samsung का ऐलान 

इसमें Samsung Galaxy A51 5G, Galaxy A41, और Galaxy M01 के नाम शामिल हैं. अब इन स्मार्टफोन को अपडेट नहीं मिलेगा, जिसमें मेजर Android अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं. 

इन फोन का अपडेट बंद 

Samsung पहले ही चार साल के अपडेट का वादा कर चुका था, जिसमें सिक्योरिटी अपडेट शामिल है. अब यह टाइम ड्यूरेशन खत्म हो रही है और अब इन डिवाइस को अपडेट नहीं मिलेगा. 

4 साल का अपडेट मिल चुका 

Samsung Galaxy A51 5G को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के दौरान यह Android 10 के साथ आया और लास्ट इसके लिए Android 13 जारी किया था. 

कौन-कौन से अपडेट 

Samsung Galaxy A41 को मई 2020 में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के दौरान इसमें Android 10 था और उसके बाद Android 12 तक अपडेट दिया था.

Galaxy A41 कब हुआ  लॉन्च 

Samsung Galaxy M01 को जून 2020 में लॉन्च किया था. अन्य हैंडसेट की तरह ही इसे भी Android 10 के साथ लॉन्च किया था और इसे Android 12 तक दिया था. 

Galaxy M01 कब हुआ लॉन्च 

अब यूजर्स चाहें तो इन सीरीज के बदले नए मॉडल्स के साथ अपने फोन को अपग्रेड कर सकते हैं. हाल ही में Galaxy F55 5G को लॉन्च किया है, जो 30 हजार रुपये से कम में आता है.

इन फोन के साथ अपग्रेड 

Samsung ने कुछ महीने पहले Galaxy A55 और Galaxy A35 को लॉन्च कर चुकी है. ये दोनों ही स्मार्टफोन कई अच्छे फीचर्स के साथ आती हैं. Galaxy A55  में 50MP मेन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

लॉन्च कर चुका हैं ये फोन 

Galaxy A35 5G में भी 50MP प्राइमरी कैमरा दिया है और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Galaxy A35 5G के फीचर्स