Samsung Galaxy Z Fold 5

सैमसंग Fold 5 और Flip 5 पर बंपर ऑफर

AT SVG latest 1

इतने हजार का डिस्काउंट और बहुत कुछ

16 Aug 2023

Aajtak.in

Samsung Galaxy Z Fold 5 new

Samsung ने हाल में ही अपने फोल्ड और फ्लिप फोन्स- Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 को लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन्स भारत में 18 अगस्त को सेल पर आएंगे. 

कब होगी सेल? 

Samsung Galaxy Z flip 5 color

इनकी सेल से पहले सैमसंग ने Live Commerce इवेंट का ऐलान किया है. 16 अगस्त से शुरू हुआ ये इवेंट 17 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कंज्यूमर्स इन डिवाइसेस को प्रीबुक कर सकते हैं.

प्रीबुक कर सकते हैं

Samsung Galaxy Z flip 5 spec

अगर आप इस इवेंट में इन फोन्स को प्रीबुक करते हैं, तो आपको डिस्काउंट और कैशबैक मिलेगा. कंपनी 8 हजार रुपये का कैशबैक दे रही है.

8 हजार तक का कैशबैक 

Samsung Galaxy Z Fold 5 भारत में 1,54,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. इसे आप ब्लू, क्रीम और फैंटम ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.

Fold 5 की कीमत

इसके अलावा 12 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस प्रीबुकिंग पर मिल रहा है. ये ऑफर Galaxy Z Flip 5 पर है. वहीं 5000 रुपये का बोनस Fold 5 पर है. 

12 हजार रुपये का एक्सचेंज 

Samsung Galaxy Z Flip 5 को कंपनी ने 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये फोन मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट और लैवेंडर कलर में मिलेगा.

Flip 5 की कीमत

इस ऑफर के तहत कंज्यूमर्स को 4199 रुपये का सिलिकॉन केस रिंग कवर Galaxy Z Flip 5 के साथ मिलेगा. वहीं Fold 5 के साथ आपको स्टैंडिंग फोन केस मिलेगा, जिसकी कीमत 6299 रुपये है. 

केस पर भी है ऑफर

कंज्यूमर्स को Galaxy Tab S9 की प्रीबुकिंग पर 12 हजार रुपये का कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा 8 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. यूजर्स को 50 परसेंट का डिस्काउंट कीबोर्ड कवर पर मिलेगा. 

टैब पर भी है ऑफर

Galaxy Tab S9 सीरीज 83,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है, जो Wi-Fi वेरिएंट की है. वहीं इसका 5G वेरिएंट 96,999 रुपये में आता है.

कितनी है कीमत?