10 July 2025
Samsung ने भारतीय बाजार में तीन नए स्मार्टफोन्स- Galaxy Z Fold 7, Flip 7 और Flip 7 FE को लॉन्च किया है. ये फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं.
इसके साथ ही कंपनी ने अपना अब तक का सबसे सस्ता फ्लिप फोन भी लॉन्च कर दिया है. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy Z Flip 7 FE की.
ये हैंडसेट 6.7-inch के AMOLED मेन डिस्प्ले के साथ आता है. वहीं कवर स्क्रीन 3.4-inch का Super AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं.
स्मार्टफोन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 128GB व 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
हैंडसेट 50MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड One UI पर काम करता है.
Galaxy Z Flip7 FE के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये है.
ये स्मार्टफोन्स दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में मिलेंगे. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर 6000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
फिलहाल आप इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं. वहीं इसकी सेल 25 जुलाई से शुरू होगी. ये ब्रांड का अब तक का सबसे सस्ता फ्लिप फोन है.