22 July 2024
Flipkart GOAT Sale चल रही है, 25 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर कई अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं. इस दौरान Samsung Flip स्मार्टफोन भी सस्ते में मिल रहा है.
Flipkart की इस सेल के दौरान Flip Mobile को 37,999 रुपये में सेल कर रहा है. इसमें दो स्क्रीन मिलती हैं.
Flipkart Sale में SAMSUNG Galaxy Z Flip3 5G को 37,999 रुपये में लिस्टेड किया है. लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 95,999 रुपये है.
सैमसंग के इस फोन में दो डिस्प्ले हैं. इसमें एक इनर डिस्प्ले है, जो 6.7 Inch की है. यह स्क्रीन फोल्ड हो जाती है. इसमें एक आउटर डिस्प्ले है, जो 1.9 Inch की है.
Samsung Z Flip3 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 12MP का है और सेकेंडरी कैमरा भी 12MP का है. इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा है.
Samsung Z Flip3 5G में Qualcomm Snapdragon 888 Octa-Core चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
Samsung Z Flip3 5G में 3300mAh लीथियम ऑयन की बैटरी दी गई है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है.
Samsung Z Flip3 5G एक वॉटर रेसिस्टेंस फोन है. मानसून के मौसम में अगर किसी वजह से भीग जाता है, तो यह खराब नहीं होगा.
Samsung Z Flip3 5G स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आता है. इसमें Cream, Lavender और Phantom Black कलर में आता है.