Samsung Galaxy Unpacked इवेंट

26 जुलाई को लॉन्च होंगे Z Flip 5 और Fold 5

07 July 2023

Aajtak.in

पिछले महीने सैमसंग ने कन्फर्म किया था कि उनका Galaxy Unpacked Event जुलाई के अंत तक होगा. ये इवेंट सिओल में होना है. अब कंपनी ने इसकी डेट कन्फर्म कर दी है. 

डेट कन्फर्म

Samsung का ये इवेंट 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे होगा. कंपनी ने इस इवेंट की एक टीजर ईमेज भी शेयर की है, जिसमें Z Flip 5 दिख रहा है. 

कब होगा इवेंट? 

अपकमिंग इवेंट में कंपनी अपने फोल्डेबल और फ्लिप फोन्स को लॉन्च करेगी. ब्रांड Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च करेगा. 

Fold और Flip होंगे लॉन्च

इन दोनों फोन्स के साथ ही कंपनी Galaxy Buds 3, Galaxy Tab 9 सीरीज और Galaxy SmartTag 2 लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इनकी आधिकारिक जानकारी नहीं है. 

और क्या होगा खास? 

इस इवेंट को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, YouTube चैनल्स और Samsung Newsroom India पर देख सकते हैं. ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इवेंट की कई डिटेल्स मिलेंगी.

कहां देख सकेंगे? 

Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इसमें 7.6-inch AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. वहीं आउटर पैनल पर आपको 6.2-inch का डिस्प्ले मिलेगा. 

क्या होगा खास? 

डिवाइस Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन में 12GB तक RAM और 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है. दोनों ही फोन्स Android 13 के साथ लॉन्च होंगे. 

Android 13 पर करेंगे काम

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. 

कैमरा कितना होगा? 

स्मार्टफोन में 25W की चार्जिंग मिलेगी. Z Flip 5 में 6.7-inch का डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12MP का डुअर रियर कैमरा और 10MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.

Flip 5 में क्या होगा?