Samsung Galaxy Tab S10 Ultra: सवा लाख रुपये के टैब में दमदार फीचर्स 

23 Oct 2024

Samsung ने हाल ही टैबलेट सीरीज के अंदर Samsung Galaxy Tab S10 Ultra को लॉन्च किया है. यह सवा लाख रुपये की कीमत में आने वाला टैबलेट है. इसका डिस्प्ले भी काफी बड़ा है. 

Tab S10 Ultra लॉन्च

यहां आज आपको Samsung Galaxy Tab S10 Ultra के स्पेसिफिकेशन, कैमरा और 5G का सपोर्ट दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

मिलेंगे कई दमदार फीचर्स 

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra में 14.6 inch का AMOLED Screen दिया है. यह डिस्प्ले आपको कई लैपटॉप से भी बड़ा है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स, AMOLED स्क्रीन दिया है.

इतना बड़ा है डिस्प्ले

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra में Mediatek Dimensity 9300 Plus चिपसेट दिया है. इसमें 12 GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलती है. इसमें SD Card भी लगा सकते हैं.

मिलेगा ये प्रोसेसर 

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra के अंदर यूजर्स को 11200mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 45W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. 

कितनी बड़ी है बैटरी 

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 13MP+8MP सेंसर है. सेल्फी के भी 12MP+ 12MP सेल्फी कैमरा दिया है.

कैमरा सेंसर 

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra में प्री-इंस्टॉल Galaxy AI दिया है. इसकी मदद से आप इमेज से लेकर कंटेंट तक में मदद ले सकते हैं. 

मिलेगा AI सपोर्ट 

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आता है. इसमें 36.99CM की थिकनेस मिलती है.

मिलेगी स्लिम बॉडी 

Samsung Galaxy tab S10 Ultra में  SPen मिलता है, जो इसकी प्रोडक्टिविटी को एनहेंस करने का काम करता है. इसकी मदद से AI फीचर भी यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत 1,22,999 रुपये है.  

SPen सपोर्ट