Samsung लाया खास ऑफर, 10 मिनट में घर पहुंचेगी Galaxy S24 सीरीज 

27 Jan 2024

सैमसंग ने हाल में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. हम बात कर रहे हैं कंपनी ने Galaxy S24 सीरीज की, जिसकी सेल जल्द ही शुरू होगी.

Samsung लाया दमदार फोन्स 

सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की 10 मिनट में डिलीवरी के लिए Blinkit से हाथ मिलाया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि 10 मिनट में यूजर्स को Galaxy S24 सीरीज मिलेगी. 

10 मिनट में मिलेगा फोन

इस पर आपको डिस्काउंट ऑफर का भी फायदा मिलेगा. Galaxy S24 सीरीज पर कंज्यूमर्स को 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिलेगा. 

5000 का डिस्काउंट भी है

सैमसंग की Galaxy S24 सीरीज को कंज्यूमर्स काफी पसंद कर रहे हैं. कंपनी को इनके बंपर प्री-ऑर्डर मिले हैं. महज तीन दिन में 2.5 लाख कस्टमर्स ने इस सीरीज को प्रीबुक किया है. 

हुई है बंपर प्रीबुकिंग 

Galaxy S24 सीरीज में S24, S24+ और S24 Ultra मिलते हैं. ये डिवाइसेस लाइव ट्रांसलेशन, इंटरप्रेटर, चैट असिस्टेंट, नोट असिस्टेंट और दूसरे AI फीचर्स के साथ आते हैं. 

मिलते हैं AI फीचर्स

AI की मदद से इस स्मार्टफोन का कीबोर्ड 13 भाषाओं में कंटेंट को लाइव ट्रांसलेट कर सकता है. इसमें हिंदी भी शामिल है. एंड्रॉयड ऑटो मैसेज को समराइज कर सकता है. 

लाइव ट्रांसलेशन होगा 

यहां तक कि किसी मैसेज के लिए आपको कौन से रिप्लाई करने चाहिए, ये भी फोन आपको सजेस्ट करेगा. इसमें आपको सर्किल टू सर्च फीचर मिलता है. 

सर्किल टू सर्च फीचर मिलेगा 

Samsung Galaxy S24 5G की कीमत 79,999 से शुरू होती है. वहीं Galaxy S24+ 5G की कीमत 99,999 रुपये शुरू होती है. 

कितनी है कीमत? 

सीरीज के टॉप वेरिएंट यानी Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है. इन पर बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर भी मिल रहे हैं.

Ultra की कीमत