24 Jan 2025
Samsung ने Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के लॉन्च होते ही कंपनी के पुराने फोन्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिलने लगा है.
आप Samsung Galaxy S24 को कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.
ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की थी. फिलहाल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट 128GB स्टोरेज वेरिएंट 64,999 रुपये में लिस्ट है.
अगर आप इस फोन को Amazon से खरीदते हैं, तो कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये फोन 50,999 रुपये में लिस्ट है.
ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ऐमेजॉन पर इस वक्त 54,950 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.
आप इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI और कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं. सभी ऑफर्स के बाद आपको ये फोन 50 हजार रुपये से कम में मिल जाएगा.
Samsung के इस फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. ध्यान रहे कि एक्सचेंज वैल्यू किसी फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है.
ये स्मार्टफोन 6.2-inch के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें आपको Exynos 2400 प्रोसेसर मिलेगा.
स्मार्टफोन 50MP + 10MP + 12MP के ट्रिपल रियर और 12MP का सेल्फी कैमरा के साथ आता है. इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है.