14 Nov 2024
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर एक खास डील मिल रही है. आप इसका फायदा उठा सकते हैं.
वैसे तो इस प्लेटफॉर्म पर फिलहाल कोई सेल नहीं चल रही है, लेकिन कुछ फोन्स पर बेहतरीन डील जरूर मिल रही है.
ऐसी ही एक डील Samsung Galaxy S24 पर है, जो इस वक्त Amazon पर 21 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है.
कंपनी ने इस फोन को इस साल की शुरुआत में 74,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
Amazon पर ये स्मार्टफोन 55,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है.
सभी डिस्काउंट के बाद ये स्मार्टफोन 53,999 रुपये में मिलेगा. यानी इस फोन पर कुल 21 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
Samsung Galaxy S24 में 6.2-inch का डिस्प्ले मिलता है. ये AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.
स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. स्मार्टफोन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 50MP + 10MP + 12MP का ट्रिपल रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन 4000mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग के साथ आता है.