25 Oct 2024
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर आपको आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. इस पर चल रही सेल 29 अक्टूबर को खत्म होने वाली है.
सेल से आप कुछ स्मार्टफोन्स को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. ऐसा ही एक फोन Samsung Galaxy S24 है.
कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआत में 74,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, इस वक्त ये फोन कई हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है.
Amazon पर ये फोन 62,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट बैंक कार्ड पर मिल रहा है.
बैंक डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
एक्सचेंज ऑफर के बाद आप फोन को 42,749 रुपये में खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि किसी डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है.
Samsung Galaxy S24 में 6.2-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है.
इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन Android 14 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे आप 7 साल तक अपडेट कर पाएंगे.
फोन में 50MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस 4000mAh की बैटरी के साथ आता है.