17 July 2024
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Amazon Prime Day Sale का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं.
सेल में Samsung Galaxy S23 Ultra पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट है. आप इस फोन को लॉन्च प्राइस से 30 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Amazon Prime Day Sale में ये स्मार्टफोन 74,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा. ये कीमत बैंक डिस्काउंट और कूपन ऑफर के बाद की है.
आप इस हैंडसेट को 12 महीनों की EMI पर भी खरीद सकते हैं. ये कीमत स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की है.
फिलहाल ये फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 84,999 रुपये पर लिस्ट है. कंपनी ने इसे पिछले साल 1,04,999 रुपये में लॉन्च किया था.
अगर आप एक फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं, तो इस फोन को ट्राई कर सकते हैं. ये एक बेहतरीन डील है, जिसमें आप 30 हजार की बचत कर पाएंगे.
Samsung Galaxy S23 Ultra को आप तीन कलर ऑप्शन- क्रीम, ग्रीन और फैंटम ब्लैक में खरीद पाएंगे. इसमें आपको दूसरे स्टोरेज ऑप्शन भी मिलेंगे.
ये स्मार्टफोन 6.8-inch के QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है.
फोन 5000mAh की बैटरी, 200MP + 12MP + 10MP + 10MP कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 45W की चार्जिंग मिलती है.