15 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का ये फोन, 200MP का कैमरा

15 Oct 2023

Aajtak.in 

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस हैंडसेट  पर कुल 15000 रुपये सेव करने का मौका मिल रहा है. यह ऑफर सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है.

Samsung के फोन पर डील 

दरअसल, Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर Fab Grab Offer पर चल रहा है. इस ऑफर के तहत कई इलेक्ट्रोनिक्स आइटम जैसे वॉशिंग मशीान, फ्रिज, AC और स्मार्टफोन आदि को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.

 Fab Grab Offer में छूट 

Fab Grab Offer के तहत Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को 1,06,999 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि Amazon India प्लेटफॉर्म पर यह फोन 1,21,999 रुपये है. ये कीमत 12Gb Ram,  256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. 

इतने रुपये मिल रहा सस्ता 

Fab Grab Offer के तहत सैमसंग के हैंडसेट को 15 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह डील कब तक है, उसके बारे में अभी कोई डेट नहीं बताई है.

होंगे 15 हजार रुपये सेव 

Samsung Galaxy S23 Ultra में 6.8 इंच का Quad HD+ डिस्प्ले दिया है. इसमें Dynamic AMOLED 2X टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है. साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. 

Galaxy S23 Ultra के फीचर्स

सैमसंग के इस हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 200MP का कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा 10Megapixel का है. तीसरा कैमरा 12Megapixel और चौथा 10Megapixel का सेंसर है. 

 200MP का कैमरा 

सैमसंग के इस हैंडसेट में 100X डिजिटल जूम मिलेगा. इसमें 3x और 10X Optical Zoom का यूज़ किया है. इससे बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलता है. 

मिलेगा 100x Zoom 

Samsung Galaxy S23 Ultra में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है. यह हैंडसेट स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट के साथ आता है. 

12MP का फ्रंट कैमरा

Samsung Galaxy S23 Ultra को कुल 8 वेरिएंट में पेश किया है. इसमें ग्रीन, फैंटम ब्लैक, लेवेंडर, क्रीम, लाइव और स्काई ब्लू कलर मौजूद हैं. 

8 कलर वेरिएंट में मौजूद