By: Aajtak.in
एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है? ऐसे में Samsung का फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन बेहद कम कीमत पर मिल रहा है.
Samsung Galaxy S22 को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. आप इसे 22 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 50 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस हैंडसेट को 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस पर 22 हजार रुपये की छूट मिल रही है.
डिस्काउंट के बाद आप इस हैंडसेट को 50,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था और इसमें फ्लैगशिप फीचर्स मिलते हैं.
मार्केट में दूसरा कोई फ्लैगशिप फोन नहीं है, जो इस कीमत पर मिल रहा हो. आपको इसके सॉफ्टवेयर अपडेट्स के लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.
स्मार्टफोन को Android 16 तक का अपडेट मिलेगा. ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन जो एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन चाहते हैं.
इसमें 6.1-inch का AMOLED डिस्प्ले, IP68 रेटिंग, Qualcomm का दमदार प्रोसेसर और 3700mAh की बैटरी मिलती है. फोन 25W की चार्जिंग सपोर्ट करता है.
वहीं ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 50MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा.
फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन को आप डिस्काउंट के साथ Flipkart से खरीद सकते हैं. इस पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर भी है.