कई हजार रुपये हुआ सस्ता
Samsung Galaxy S22 को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इसे 72,999 रुपये की कीमत पर इंट्रोड्यूस किया था.
स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर, अच्छी बैटरी लाइफ और फ्लैगशिप कैमरा कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है. सैमसंग ने इसकी कीमतों को कम दिया है. यानी आप इसे अब सस्ते में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S22 की कीमत में 8 हजार रुपये की कटौती हुई है. इसके बाद 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था.
सैमसंग 7 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस भी दे रहा है. इस तरह से स्मार्टफोन की कीमत 57,999 रुपये पर आ जाती है. इस पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है.
3000 रुपये के बैंक कैशबैक के बाद आप Samsung Galaxy S22 को 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हैंडसेट सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon और दूसरे स्टोर्स पर उपलब्ध है.
स्मार्टफोन 6.1-inch के Full HD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आती है.
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है. Samsung S22 को पावर देने के लिए कंपनी ने 3700mAh की बैटरी दी है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.