सैमसंग के फ्लैगशिप फोन पर आपको कई हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Galaxy S22 की.
ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इस प्रोसेसर के साथ कंपनी ने फोन को 2022 में लॉन्च किया था.
इसमें आपको 50MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में Flipkart पर उपलब्ध है. इस वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. कंपनी ने हैंडसेट को लगभग 73 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था.
इस वक्त ये फोन आधी से भी कम कीमत पर उपलब्ध है. इस पर 10 परसेंट तक का बैंक ऑफर भी मिल रहा है. ये ऑफर चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर मिल रही है.
30 से 40 हजार के बजट में आपको कई फोन्स Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मिल जाएंगे. हालांकि, Galaxy S22 में कई फ्लैगशिप फीचर मिलते हैं, जो दूसरे फोन्स में नहीं होंगे.
Galaxy S22 में आपको प्रीमियम कैमरा सेटअप, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं, लेकिन फोन के कुछ माइन पॉइंट्स भी हैं.
ये एक कॉम्पैक्ट फोन है, जो 6.1-inch की स्क्रीन के साथ आता है. अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले फोन चाहते हैं, तो ये डिवाइस आपके लिए नहीं है.
इसके अलावा आपको 3700mAh की बैटरी मिलती है, जो ज्यादा देर तक नहीं चलती है. इसमें आपको दूसरे फोन्स के मुकाबले बैटरी बैकअप कम मिलेगा.
इन सब के अलावा फोन में हीटिंग इशू है. चूंकि ये कॉम्पैक्ट है और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है, इसलिए तेजी से गर्म होता है.