ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Dussehra Sale चल रही है. 22 अक्टूबर से शुरू हुई ये सेल 29 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें आपको कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे.
इस सेल से आप सस्ते में नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. कंपनी Realme, Samsung, Apple समेत तमाम ब्रांड्स के फोन पर आकर्षक ऑफर दे रही है.
इस सेल में Samsung Galaxy S21 FE 5G अच्छे खासे डिस्काउंट पर मिल रहा है. ब्रांड ने हाल में ही इसका Snapdragon 888 प्रोसेसर वाला वेरिएंट लॉन्च किया है.
इस डिवाइस को आप 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे 32,999 रुपये की कीमत पर सेल में लिस्ट किया है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
इस पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट अलग-अलग कार्ड पर मिल रहा है. इस तरह से आप इस फोन को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
ये फोन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कम कीमत पर एक फ्लैगशिप एक्सपीरियंस चाहते हैं. इसमें 6.4-inch का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है.
हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 12MP का है. इसके अलावा आपको 12MP का सेकेंडरी और 8MP का तीसरा लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. फोन डुअल सिम सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.