सैमंसग का 6000mAh की बैटरी वाला फोन

आधी कीमत में खरीदने का मौका

16 July 2023

Aajtak.in

Samsung के भारत में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिसमें से एक Samsung Galaxy M34 5G है. इस हैंडसेट को Amazon Prime day सेल के दौरान सस्ते में खरीदने का मौका है.

सेल में मिल रहा सस्ता 

Amazon Prime day सेल चल रही है. इस सेल के दौरान सैमसंग समेत ढेरों ब्रांड के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. 

Amazon Prime day लाइव 

Samsung Galaxy M34 5G को सेल के बैनर पर 16999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. लेकिन आप चाहें तो इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. बैनर पर पुरानी कीमत 24,999 रुपये लिस्टेड है, जिसपर कट किया है. 

Samsung M34 5G पर डील 

Samsung Galaxy M34 5G को एमेजॉन पर लिस्टेड किया है, जिसमें बताया है कि इस फोन पर एक्सचेंज बोनस भी लिस्टेड है. इसमें यूजर्स अपना पुराना हैंडसेट दे सकते हैं. 

M34 5G पर एक्सचेंज बोनस 

6.5-inch का Super AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ है. इसके स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है. 

Samsung M34 5G का डिस्प्ले 

सैमसंग के इस हैंडसेट में इनहाउस चिपसेट Exynos 1280 Octa Core 2.4GHz चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 12बैंड सपोर्ट दिया है. 

Samsung M34 5G का प्रोसेसर 

Samsung M34 5G के इस मोबाइल में 6000mAh की बैटरी है. यह एक दमदार बैटरी बैकअप देगा. फुल चार्ज होने पर यह 2 दिन का बैकअप दे सकेगा.

Samsung M34 5G की बैटरी 

इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का, जो Sony IMX766 सेंसर और  OIS सपोर्ट के साथ आता है.  

 कैमरा सेटअप 

सेल्फी और वीडियो के लिए 13-megapixel का कैमरा है. इसके लिए ड्यूड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया है. 

सेल्फी कैमरा