Samsung Galaxy M14 5G New

Samsung ने घटा दी चार स्मार्टफोन्स की कीमत, ये है नई प्राइस लिस्ट

AT SVG latest 1

11 Jan 2024

smartphone unsplash 10

सैमसंग ने अपने चार स्मार्टफोन की कीमतों में बदलाव कर दिया है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की कीमत कम कर दी है, जिन्हें आप Flipkart-Amazon से खरीद सकते हैं.

चार फोन हुए सस्ते 

smartphone unsplash 4

कंपनी ने Samsung Galaxy M14, Galaxy F14, Galaxy M04 और Galaxy F04 की कीमतों में कटौती की है. ये सभी फोन्स बजट ऑप्शन में आते हैं. 

कौन-कौन से फोन हुए सस्ते? 

smartphone unsplash 6

नई कीमतों पर आप इन फोन्स को Flipkart, Amazon और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये ऑफलाइन स्टोर पर भी डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे. 

कहां से खरीद सकते हैं 

smartphone unsplash 3

Galaxy M14 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये से घटकर 12,490 रुपये हो गई है. वहीं 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 14,990 से घटकर 13,990 रुपये हो गई है.

कितने में मिल रहा फोन?

smartphone unsplash 5

Samsung Galaxy F14 की कीमत भी कम हुई है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 14,490 रुपये से घटकर 11,990 रुपये हो गया है. 

F14 पर कितना है डिस्काउंट 

cropped smartphone hack unsplash new

वहीं Galaxy F14 के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये से घटकर 13,490 रुपये हो गई है. इसके अलावा कंपनी ने दो अन्य फोन्स की कीमत घटाई है. 

इतने में खरीद सकते हैं आप 

smartphone unsplash 1

Galaxy M04 का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये का हो गया है. इसकी कीमत 8,499 रुपये थी.

सस्ता फोन हुआ और सस्ता 

Smartphone Unsplash New

वहीं Galaxy F04 का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये से घटकर 7,999 रुपये हो गई है.

इस वेरिएंट की कीमत भी हुई कम

smartphone Virus unsplash

बता दें कि Samsung Galaxy M14 और Galaxy F14 दोनों 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आते हैं, जबकि M04 और F04 बजट रेंज में आते हैं.

5G सपोर्ट मिलता है