Samsung ने इस साल मार्च में एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy F14 लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है.
यह 5G हैंडसेट दो वेरिएंट में आता है और दोनों ही वर्जन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती कर दी है. आइए नई कीमत जानते हैं.
Samsung Galaxy F14 दो वेरिएंट में आता है. प्राइस कट के बाद 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13990 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14990 रुपये है.
Samsung के इस हैंडसेट पर प्राइस कट के अलावा कई और ऑफर भी हैं. इस पर SBI Bank के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Samsung Shop app पर 2000 रुपये तक का ऑफ मिलेगा.
Samsung Galaxy F14 में 6.6 Inch FHD+ डिस्प्ले दिया है. इसका रेजोल्यूशन 1080x2408 पिक्सल का है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 मिलेगा.
सैमसंग के इस अफोर्डेबल फोन में octa-core Exynos 1330 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज इस्तेमाल करने को मिलेगी. इसमें 1TB तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकेंगे.
Samsung Galaxy F14 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया.
Samsung Galaxy F14 5G में 6000 mAh की बैटरी दी है, जो 25W के फास्टा चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है.
Samsung Galaxy F14 5 फोन Android 13 बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करेगा. यह फोन B.A.E. Purple, GOAT Green और OMG Black कलर ऑप्शन में आता है.