Flipkart पर Big End Year Sale लाइव हो चुकी है, जो 16 दिसंबर तक चलेगी, इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स और डील लिस्टेड हैं.
दरअसल, फ्लिपकार्ट की इस सेल में SAMSUNG Galaxy F14 5G को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
डील के बारे में जानने से पहले इसके फीचर्स जान लेते हैं. इसमें 6000mAh की बैटरी और 50MP का रियर कैमरा सेटअप है.
SAMSUNG Galaxy F14 5G को फ्लिपकार्ट के सेल पोस्टर पर 9,990 रुपये में लिस्टेड किया है. यह फोन 5G हैंडसेट है. इसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं.
SAMSUNG Galaxy F14 5G को इस साल मार्च में लॉन्च किया. यह फोन एक किफायती 5G फोन है.
SAMSUNG Galaxy F14 5G में 6.6-inch FHD+ का डिस्प्ले दिया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. इसमें Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी है.
SAMSUNG Galaxy F14 5G में 6,000mAh की बैटरी दी है, जो 25W के फास्ट चार्जर के साथ आता है.
SAMSUNG Galaxy F14 5G में Exynos 1330 चिपसेट का यूज किया है, जो 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में आता है. इसमें यूजर्स को 128GB स्टोरेज मिलती है.इसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है.
SAMSUNG Galaxy F14 5G में डुअर रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.