मिलेगी 16GB रैम, 5G सपोर्ट और बहुत
Samsung के भारत में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे Affordable 5G Phone के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसपर दमदार डिस्काउंट व ऑफर भी मिल रहा है.
Samsung Galaxy A14 5G को भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. 20 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले इस फोन पर एक अच्छा ऑफर्स मिल रहा है.
Samsung Galaxy A14 5G की डील और ऑफर्स से पहले इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं. इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
Samsung Galaxy A14 5G का टॉप वेरिएंट 8GB रैम के साथ आता है. वर्चुअल रैम की मदद से 16GB Ram तक का एक्सेस किया जा सकता है.
Samsung A14 5G में 6.6 Inch का FHD+ LCD डिस्प्ले है. इसमें 1080 X 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन और cinematic view मिलेगा.
सैमसंग का यह फोन Android 13 बेस्ड One UI पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी है. इसमें पावर मैनेजमेंट सिस्टम भी है. यह फोन बिना चार्जर के आता है.
Samsung Galaxy A14 5G का टॉप वेरिएंट को Amazon पर लिस्टेड किया है. 8GB Ram वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. इस पर कई ऑफर्स हैं, जिनमें से एक 3000 हजार रुपये तक सेव करने का ऑप्शन है.
Samsung Galaxy A14 5G पर 3 हजार रुपये का बेनेफिट्स पाने के लिए बैंक ऑफर का इस्तेमाल करना होगा. इस ऑफर के लिए HDFC Bank Card EMI ट्रांजैक्शन करनी होगी. इसकी कुछ शर्तें हैं, जिन्हें ध्यान से पढ़ लें.
Samsung Galaxy A14 5G पर सिर्फ HDFC बैंक का ऑफर्स नहीं है. बल्कि इस पर कई और बैंक के ऑफर्स दिए गए हैं,जिनका यूजर्स फायदा उठा सकते हैं.