Samsung ने अपने एक स्मार्टफोन के कीमत में कटौती कर दी है. सैमसंग के इस फोन का नाम Samsung Galaxy A14 5G है.
यह फोन तीन वेरिएंट में आता है और तीनों वेरिएंट पर 2000 रुपये की कटौती की गई है. साथ ही 1 हजार रुपये का एक्स्ट्रा बैंक ऑफर्स है.
Samsung Galaxy A14 5G तीन वेरिएंट में आता है, जो 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज में आते हैं. इनकी कीमत क्रमशः 16,499 रुपये, 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है.
प्राइस कट के बाद 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 14499 रुपये, 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 18999 रुपये है. यह फोन डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में आता है.
Samsung Galaxy A14 5G में 6.6-inch FHD+ का डिस्प्ले दिया है, जिसमें 1080x2408 रेजोल्युशन मिलता है. यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आती है. इसमें पीक ब्राइटनेस 480 nits की है.
Samsung Galaxy A14 5G में octa-core Exynos 1330 चिपसेट का यूज़ किया है. इसमें मैक्सिमम 8GB RAM मिलती है. वैसे तो इसमें 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलते है.
Samsung Galaxy A14 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसमें 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है.तीसरा कैमरा 2MP का है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है और यह f/2.0 Aperture के साथ आता है.
Samsung Galaxy A14 5G में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 15W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.