Samsung का बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपको एक लेटेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, भारत में सैमसंग के एक बजट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है.
सैमसंग के इस हैंडसेट में 2000 रुपये तक की कटौती कर दी है. इस हैंडसेट नाम का नाम Samsung Galaxy A05s है. इस हैंडसेट को बीते साल नवंबर में लॉन्च किया था.
Samsung Galaxy A05s दो रैम वेरिएंट में आता है. 4Gb Ram वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है. जबकि 6GB Ram वेरिएंट में 2000 रुपये की कटौती की है.
Samsung Galaxy A05s के प्राइस कट के बाद 4Gb Ram वेरिएंट की कीमत 11499 रुपये है. जबकि 6GB Ram वर्जन की कीमत 12999 रुपये है. यह फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है.
Samsung Galaxy A05s में 6.7 Inch FHD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. यह फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Samsung Galaxy A05s में Octa-Core Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट का यूज़ किया है. इसके साथ 6GB Ram मिलेगी. इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं.
Samsung Galaxy A05s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. 2MP-2MP के अन्य दो सेंसर है, जो मैक्रो और डेप्थ सेंसर है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Samsung Galaxy A05s में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W सपोर्ट का फास्ट चार्जर मिलता है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज में 2 दिन तक का बैटरी बैकअप मिलेगा.
Samsung Galaxy A05s में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो सिक्योरिटी के लिए लिहाज से अच्छा फीचर है. यह फोन तीन कलर वेरिएंट Light Green, Light Violet और black कलर में आता है.