Samsung Galaxy A05s Price in india

सस्ता हुआ Samsung फोन, 2 हजार की कटौती के बाद ये है नई कीमत 

AT SVG latest 1

12 Feb 2024

samsung Galaxy A05s Price

Samsung ने अपने एक बजट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है. इस फोन का नाम Samsung Galaxy A05s है, जिसे बीते साल लॉन्च किया था.

Samsung का बजट फोन

samsung Galaxy A05s selfie

Samsung Galaxy A- Series स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी है. Samsung के इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. आइए नई कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं. 

2 हजार की कटौती 

Samsung Galaxy A05s Price in india

Samsung Galaxy A05s को अक्टूबर 2023 में 14,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था. अब इस हैंडसेट की कीमत 12,999 रुपये रह गई है. 

क्या है नई कीमत? 

samsung Galaxy A05s selfie

Samsung Galaxy A05s में Octa-Core Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 6GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 

कौन सा प्रोसेसर?

Samsung Galaxy A05s Price and offers

Samsung Galaxy A05s में 6.7 Inch FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1080X2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा.

Samsung A05s का डिस्प्ले? 

samsung Galaxy A05s camera

Samsung Galaxy A05s में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का मेन कैमरा है. अन्य दो सेंसर 2MP-2MP के हैं. 13MP का सेल्फी कैमरा है. 

Samsung A05s का कैमरा 

Samsung Galaxy A05s

Samsung Galaxy A05s में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 2 दिन का बैकअप दे सकती है.

Samsung A05s की बैटरी 

samsung Galaxy A05s camera

Samsung Galaxy A05s में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो लॉक फोन को बायोमैट्रिक तरीके से अनलॉक करने का काम करता है. 

Samsung A05s के फीचर्स

samsung Galaxy A05s Price

Samsung Galaxy A05s तीन कलर वेरिएंट में आता है, जो ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट वॉयलेट कलर में आते हैं. 

Samsung A05s तीन कलर