05 Jun 2024
सैमसंग ने अपनी प्रीमियम टीवी पर ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. कंपनी Big TV Days Sale के तहत अल्ट्रा प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर ऑफर दे रही है.
Credit: Unsplash
इस ऑफर के तहत आप Neo QLED, OLED और Crystal 4K UHD TVs को आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे.
Credit: Unsplash
Samsung Big TV Days Sale के दौरान टीवी खरीदने पर कंपनी 89,990 रुपये का Serif TV या 79,990 रुपये का साउंडबार फ्री दे रही है.
Credit: Unsplash
कंज्यूमर्स EMI पर भी टीवी खरीद सकते हैं और उन्हें 20 परसेंट तक का कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर सैमसंग की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा.
Credit: Unsplash
ये ऑफर 1 जून से 30 जून 2024 तक मिलेंगे. इसका फायदा 98"/85"/83"/77"/75-inch स्क्रीन साइज वाले Neo QLED, OLED और Crystal 4K UHD TV पर मिलेगा.
Credit: Unsplash
Neo QLED 8K टीवी रेंज NQ8 AI Gen2 प्रोसेसर के साथ आती है. इसमें गेमिंग के लिए अलग से फीचर्स दिए गए हैं.
Credit: Unsplash
QLED TV की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. ये टीवीज क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.
Credit: Unsplash
OLED TV में आपको रिफ्लेक्शन नजर नहीं आएंगे. ये टीवी NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर के साथ आती है. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा.
Credit: Unsplash
UHD TV में आपको डायनैमिक क्रिस्टल कलर टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें Motion Xcelerator फीचर दिया गया है. इस पर भी आप गेमिंग कर सकते हैं.
Credit: Unsplash