Samsung Big TV Days Sale में बंपर ऑफर, फ्री मिलेगा ये खास TV

05 Jun 2024

सैमसंग ने अपनी प्रीमियम टीवी पर ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. कंपनी Big TV Days Sale के तहत अल्ट्रा प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर ऑफर दे रही है. 

शुरू हुई सैमसंग की बंपर सेल 

Credit: Unsplash

इस ऑफर के तहत आप Neo QLED, OLED और Crystal 4K UHD TVs को आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे. 

किन टीवी पर है ऑफर? 

Credit: Unsplash

Samsung Big TV Days Sale के दौरान टीवी खरीदने पर कंपनी 89,990 रुपये का Serif TV या 79,990 रुपये का साउंडबार फ्री दे रही है. 

फ्री मिलेगा TV और साउंडबार

Credit: Unsplash

कंज्यूमर्स EMI पर भी टीवी खरीद सकते हैं और उन्हें 20 परसेंट तक का कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर सैमसंग की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा.

EMI पर खरीद सकेंगे TV 

Credit: Unsplash

ये ऑफर 1 जून से 30 जून 2024 तक मिलेंगे. इसका फायदा 98"/85"/83"/77"/75-inch स्क्रीन साइज वाले Neo QLED, OLED और Crystal 4K UHD TV पर मिलेगा. 

कब से कब तक चलेगी सेल? 

Credit: Unsplash

Neo QLED 8K टीवी रेंज NQ8 AI Gen2 प्रोसेसर के साथ आती है. इसमें गेमिंग के लिए अलग से फीचर्स दिए गए हैं. 

NEO QLED में क्या होगा खास?

Credit: Unsplash

QLED TV की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. ये टीवीज क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

मिलेगी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी

Credit: Unsplash

OLED TV में आपको रिफ्लेक्शन नजर नहीं आएंगे. ये टीवी NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर के साथ आती है. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. 

144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन 

Credit: Unsplash

UHD TV में आपको डायनैमिक क्रिस्टल कलर टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें Motion Xcelerator फीचर दिया गया है. इस पर भी आप गेमिंग कर सकते हैं.

गेमिंग कर पाएंगे आप

Credit: Unsplash