आपने देखा है ऐसा डिवाइस?
सरकारी दफ्तर से लेकर MNC तक में काम करने वाले कई लोग कंप्यूटर और माउस का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने ऐसा माउस देखा है, जो शिफ्ट खत्म होने पर हाथ से निकलकर भाग जाता है.
दरअसल, कोरियाई कंपनी सैमसंग एक ऐसा कंप्यूटर माउस तैयार कर रही है, जो शिफ्ट ओवर होने पर अनोखे तरीके से काम रोक सकता है.
दरअसल, सैमसंग के इस माउस का नाम Samsung Balance Mouse है, जो देखने में काफी आकर्षक है. इस कॉन्सेप्ट माउस को एडवरटाइजिंग एजेंसी INNORED के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है.
सैमसंग का यह अपकमिंग माउस रेगुलर कंप्यूटर माउस की तरह होगा. इसमें व्हील और डुअल टोन कलर का इस्तेमाल किया है.
इस माउस को ऐसे डिजाइन किया है कि अगर आप ओवर टाइम करेंगे तो माउस के कान खड़े हो जाएंगे. उसके बाद यूजर्स क्लिक नहीं कर पाएंगे.
सैमसंग का यह माउस ज्यादा देर तक सीट पर बैठे रहने वाले लोगों को रिमाइंडर देगा. इससे लोगों को पता चलेगा कि वह बहुत देर से सीट पर बैठे हैं और अब उन्हें उठना चाहिए.
Samsung Balance Mouse को कोरिया में हुए वर्क लाइफ कैपेंन के दौरान डिजाइन करके कंपनी ने दिखाया. साथ ही वीडियो में दिखाया है कि कैसे माउस शिफ्टखथ्म होने के बाद दूर भाग जाता है.
दरअसल, बहुत से लोगों को ज्यादा देर तक सीट पर बैठे रहने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.Samsung Balance Mouse उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा.
Samsung Balance Mouse को ग्लोबल मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है.